बैतूल / कान्हावाड़ी -: सांसद दुर्गादास उईके के मार्गदर्शन में आदरणीय मोहन नागर से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई - दीपक उईके June 13, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल / कान्हावाड़ी -: ससांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी के कार्ययोजना को लेकर सांसद दुर्गादास उइके, के मार्गदर्शन में आदरणीय मोहन नागर, से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ,श्री नागर ने भारत भारती परिसर में स्वालम्बन के लिए किए गए कार्यो के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर ,सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में समय समय पर पूरा मार्गदर्शन देने का भरोसा दिलाया ,इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सी.ई.ओ दानिश खान, विनय डोंगरे, कान्हावाड़ी सरपंच कमलेश परते उपस्तिथ थे ।