बैतूल के पांचों विधानसभा में कांग्रेस आईटी सेल ने बांटे मास्क

* बैतूल -


आज बैतूल जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के तत्वाधान में आम नागरिकों को माक्स बाटा गया । कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने बताया की कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिये आम नागरिकों को आज घर घर जाकर माक्स वितरण किया गया । और आम नागरिकों को माक्स पहनने एवं सोशल डिसटेस्स का पालन करनें के लियें कहाँ गया । आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने कहाँ की माक्स वितरण का कार्यक्रम आमला सारनी विधानसभा के अध्यक्ष अनुभव गोहे,मुलताई विधानसभा के अध्यक्ष अखलेश फुलवार,घोड़ाडोंगरी विधानसभा के अध्यक्ष अनुराग हातिया,भैजदही विधानसभा के अध्यक्ष कादर शाह के नेतृत्व में अपनी अपनी विधानसभा में आम नागरिकों को मास्क वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित- नरेन्द्र वाडिवा, प्रतिक जावरे,संदीप पंडोले,मोहित महाले,विक्की गाठे,आनंद मालवीय,शैलेन्द्र पाटिल,मयंक खातरकर।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image