*बेहतर प्रबंधन के चलते कोरोना से मुक्ति की ओर आगे बढ़ता

बैतुल ( *वीरेंद्र झा* )


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बेहतर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रबंधन के चलते कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संक्रमण से मुक्त होने के अच्छे परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। संक्रमित व्यक्तियों की सघन मॉनीटरिंग एवं उचित देखभाल के फलस्वरूप जिले में अभी तक पॉजिटिव पाए गए 35 व्यक्तियों में से 26 संक्रमण से मुक्त होकर उनके घर वापस जा चुके हैं, शेष 9 को विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में सघन निगरानी में रखा गया है एवं इनकी समुचित देखभाल की जा रही है। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के निवास स्थल वाले क्षेत्रों को तत्काल कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया एवं यहां बाहरी आवाजाही बंद की गई। साथ ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर्स में आइसोलेशन में रखा जाकर इनकी उचित देखभाल की गई। संक्रमित पाए गए मरीजों की बेहतर इच्छाशक्ति एवं उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के कारण जिले में सभी संक्रमित स्वस्थ हालत में हैं। साथ ही 26 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले के निवासरत मात्र दो व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित हुए थे, जो स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। शेष प्रदेश के बाहर से आए हुए प्रवासी श्रेणी के थे, जिनको तत्काल कोविड केयर सेंटरों में रखा जाकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। जिले के लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि सघन स्वास्थ्य निगरानी के चलते कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। अभी तक संक्रमण से स्वस्थ हुए व्यक्तियोंं में भैंसदेही निवासी श्री आरिफ अब्दुल अंसारी 30 वर्ष, चिचोली के ग्राम तारा निवासी श्री मनफूल नागवंशी 35 वर्ष एवं श्री गणेश नागवंशी 55 वर्ष, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम शोभापुर निवासी श्री रवि कुमार 30 वर्ष, श्रीमती सविता 27 वर्ष, श्री रघुनंदन 34 वर्ष एवं श्री जियान एक वर्ष, ग्राम कतियाकोयलारी निवासी श्री पप्पू मनिराम 22 वर्ष, श्री अलकेश बच्चूलाल 20 वर्ष, विकासखण्ड आठनेर की सुश्री प्रिया नायक 21 वर्ष, ग्राम हिवरा के श्री साहेबराव उइके 25 वर्ष, विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम मोखामाल निवासी सुश्री रश्मि तुमड़ाम 19 वर्ष, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम सिवनपाट निवासी श्रीमती माधुरी 30 वर्ष, कु. रोमा 7 वर्ष, श्री भरत 37 वर्ष, ग्राम शोभापुर निवासी श्रीमती नीलम 35 वर्ष, विकासखण्ड प्रभातपट्टन के ग्राम खेड़ीरामोसी निवासी सुश्री रोशनी 23 वर्ष, विकासखण्ड भीमपुर के ग्राम झाकस निवासी श्री कैलाश 20 वर्ष, विकासखण्ड बैतूल के सेहरा अंतर्गत ग्राम जूनावानी के श्री योगेश 18 वर्ष, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम कतिया कोयलारी के श्री पंकज 26 वर्ष, ग्राम हीरावाड़ी के श्री धर्मेन्द्र 26 वर्ष, विकासखण्ड भीमपुर के ग्राम कास्याभुरू के श्री संबल कुमार 27 वर्ष, श्री काशीराम 34 वर्ष, ग्राम परतापुरा के श्री कमल कुमार 23 वर्ष, ग्राम झाकस के श्री अनिल 20 वर्ष, ग्राम परतापुरा के श्री सत्यम 16 वर्ष शामिल हैं, जो अपने घर जाकर सामान्य जीवन प्रारंभ कर चुके हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग के चलते प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति को जल्दी स्वास्थ्य लाभ दिलवाने में प्रशासन सफल हुआ है। शेष संक्रमित व्यक्तियों की समुचित देखभाल की जा रही है। साथ ही प्रयास हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे एवं जिला कोरोना मुक्त हो।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image