भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा और युवा मोर्चा ने किया मास्क का वितरण घोड़ाडोंगरी

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा और युवा मोर्चा ने किया मास्क का वितरण घोड़ाडोंगरी:: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के ऐतिहासिक प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश एवम जिले नेतृत्व द्वारा दिये गए कार्यक्रमो के तहत मास्क का वितरण किया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला जी के निर्देशानुसार सभी मोर्चो को मास्क एवम सेनेटाइजर वितरण के लिए अलग अलग दिन तय कर दिए गए है। श्री शुक्ला जी के निर्देशानुसार सभी सातो मोर्चो को जिले भर में अलग अलग तारीख दे दी गई है जिससे प्रतिदिन सभी मोर्चा अपने अपने तय स्थानों में मास्क एवम सेनेटाइजर का वितरण ज्यादा से ज्यादा कर सके और लोगो मे मास्क पहनने के प्रति जागरूकता आये इसी के अंतर्गत 6 जून को भाजयुमो ,7 जून को पिछड़ा वर्ग मोर्चा,8 जून को जनजाति मोर्चा,9 जून को महिला मोर्चा,11 जून को अनुसूचित जाति मोर्चा सभी मंडलो में मास्क वितरित करेंगा इसी के अंतर्गत घोड़ाडोंगरी मण्डल के कान्हावाड़ी,अनकावाड़ी, रानीपुर,आमढाना,जुवाड़ी, बॉसपुर,रातमाटी सहित अनेको स्थानों में भाजयूमो एवम पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मास्क वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सँसदीय सचिव रामजीलाल उइके,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो,पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष इंदल यादव,शंकर राठौर,जतिन अरोरा, दीपक उइके, युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आभाष मिश्रा, मोहित दुबे ,राजेश राठौर,गंगा प्रसाद यादव ,मुकेश यादव ,पवन वट्टी,सहित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक के पैतृक निवास में निकला अजगर जैसा दिखने वाला प्रजाति का जहरीला साँप
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image