भाजपा सरकार की गुंडागर्दी के विरोध में पुतला दहन



विदिशा के विधायक शशांक भार्गव के घर पर गुंडातत्वों ने खुलेआम हमला किया वहीं दूसरी ओर मंडला जिले के एन एस यू आइ कार्यकर्ता की गोली मारकर अराजकता फैलाई जा रही है



रायसेन। भाजपा सरकार की भ्रष्टाचारी एवं गुंडाराज के विरोध में रायसेन शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल सागर तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।



इस अवसर पर शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में चहुंओर गुंडाराज चल रहा है विदिशा के विधायक शशांक भार्गव के घर पर गुंडातत्वों ने खुलेआम हमला किया वहीं दूसरी ओर मंडला जिले के एन एस यू आइ कार्यकर्ता की गोली मारकर अराजकता फैलाई जा रही है। इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेनएप्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव बलवंत शाक्याएदौलत सेनए प्रेमनारायण मीणाएराजू माहेश्वरीए विकास शर्माए मलखान सिंह रावतए रूपेश तंतवारए मुकेश शाक्याएप्रभात चावलाएमुन्नी बाई जौहरेएअकील इंडियनएफ़ैज़ कबीरए अफ़सर खानए दुलारे भाईए रामेंद्र लालाए देवेंद्र सूर्यवंशीए पंचम लाल सप्रेए जावेद कदीरएनवेद खानएमुजीब भाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image