BJP-मप्र सरकार को अब भिंड के विकास की सुध आई? के के मिश्रा June 25, 2020 • Mr. Dinesh Sahu BJP-मप्र सरकार को अब भिंड के विकास की सुध आई?कारण, उपचुनाव या भू-माफियाओं की जमीन के दामों को बढ़ाना? क्या देश के अति महत्वपूर्ण सैन्य रक्षा संस्थान,भिंड मार्ग को जोड़ने वाले महाराजपुर स्थित एयर पोर्ट अथॉरिटी की अनुज्ञाएँ प्राप्त कर ली गई हैं?काउंटर मैग्नेट सिटी का क्या हुआ?