चिचोली मे तेज बारीश के चलते नदी नाले रहे उफान ढाबे पर गिरा पेड खेत बने तालाब किसान परेशान ।

बैतूल / चिचोली /सुरेन्द्र बावने चिचोली की रिपोर्ट 


बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र मे जोरदार झमाझम बारीश के चलते ब्लाक में भारी नुकसान की घटनाये सामने आई है अमित देशपांडे किसान ने बोवनी कर दी उनके खेतो मे पानी भरकर नाला बन गया है पुर्व पार्षद मनीषदत्त माचीवार के ढाबे पर पेड गिर गया जिससे उनका खाने बनाने पकाने बर्तन कुर्सी टेबल तथा दिवाल राशन का नुकसान हो गया है रसोईया ने कहा पच्चीस हजार रूपये का नुकसान हुआ जिन्होने तहसीलदार लवीना घागरे को आवेदन देकर मुआवजा की गुहार लगाई वही जगह-जगह तेज हवाओ से पेड उखडे टाहनिया टूटकर रोड़ पर गिरी पडी है नदी नाले रहे उफान पर  चल रहे हैं तहसीलदार लवीना घागरे ने कहा पटवारी को भेजकर बरसात से नुकसान का सर्वे कराकर पंचनामा तैयार करवाते हैं वही एन एच वालो का रोड निर्माण का कार्य के चलते घरो  के सामने नाली खोदी गई जिसमे पानी की लाईन टूट गई और पेडो को कोर दिये गये हैं जिससे लोगो का नुकसान हो गया है


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image