चिचोली मे तेज बारीश के चलते नदी नाले रहे उफान ढाबे पर गिरा पेड खेत बने तालाब किसान परेशान । June 17, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल / चिचोली /सुरेन्द्र बावने चिचोली की रिपोर्ट बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र मे जोरदार झमाझम बारीश के चलते ब्लाक में भारी नुकसान की घटनाये सामने आई है अमित देशपांडे किसान ने बोवनी कर दी उनके खेतो मे पानी भरकर नाला बन गया है पुर्व पार्षद मनीषदत्त माचीवार के ढाबे पर पेड गिर गया जिससे उनका खाने बनाने पकाने बर्तन कुर्सी टेबल तथा दिवाल राशन का नुकसान हो गया है रसोईया ने कहा पच्चीस हजार रूपये का नुकसान हुआ जिन्होने तहसीलदार लवीना घागरे को आवेदन देकर मुआवजा की गुहार लगाई वही जगह-जगह तेज हवाओ से पेड उखडे टाहनिया टूटकर रोड़ पर गिरी पडी है नदी नाले रहे उफान पर चल रहे हैं तहसीलदार लवीना घागरे ने कहा पटवारी को भेजकर बरसात से नुकसान का सर्वे कराकर पंचनामा तैयार करवाते हैं वही एन एच वालो का रोड निर्माण का कार्य के चलते घरो के सामने नाली खोदी गई जिसमे पानी की लाईन टूट गई और पेडो को कोर दिये गये हैं जिससे लोगो का नुकसान हो गया है