डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि प्रदेश मनेगी

मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय में करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन



भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी चिंतक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर 23 जून को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के 1059 मंडलों के 64500 बूथों पर बलिदान दिवस के के कार्यक्रम आयोजित करेगी। बूथ स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन होगा, जिसमें कार्यकर्ता डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 9.30 बजे डा. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनवृत्त पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का आव्हान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि मंडलों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डा. मुखर्जी के विचार, त्याग एवं बलिदान पर केंद्रित गोष्ठियां होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत मंगलवार को को सुबह 9.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर के समीप स्थित डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण के पश्चात् सभी नेतागण प्रदेश कार्यालय में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवनवृत्त पर तैयार की गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जिसके साथ ही प्रदेश भर में कार्यक्रम की शुरूआत होगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में 'दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का न सिर्फ नारा दिया, बल्कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहे, इसके लिए लिए प्राणों की आहूति भी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस हमारे लिए विशेष महत्व रखता है कि क्योंकि डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जिस धारा-370 को खत्म करने का संकल्प लिया था, उस संकल्प को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किया है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में लगने वाली चित्र प्रदर्शनी में डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने नीतियों और निर्णयों के माध्यम से किस तरह साकार किया है, यह चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image