देश में कई शर्तों के साथ लॉकडाउन 5 में छूट दी गई है वहीं आज से झारखण्ड में शर्तो के साथ कुछ में छूट दी गई है।

(राकेश शौण्डिक- राँची/झारखण्ड ) राँची झारखंड में सोमवार को भी कोरोना का बढ़त जारी रहा। 40 कोरोना पॉजिटीव मिला है।जिसमें जमशेदपुर से 10,धनबाद से 14,हजारीबाग से 3,राँची से 2,कोडरमा से 4,लोहरदगा से 2,गढवा से 2,सिमडेगा से 2,गुमला से 1कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई, कुल संख्या 675 पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 27 दिनों में (5मई से 01जून)में झारखण्ड में 560 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉक डाउन पांचवे चरण का पहला दिन है। झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-133 ,बोकारो-22 हजारीबाग-75,सिमडेगा-16 धनबाद-64,कोडरमा-45 गिरिडीह-20,देवघर-5,गढ़वा-61,पलामू-18,जामताड़ा-2,गोड्डा-1 दुमका-2 जमशेदपुर-115,रामगढ़-25 लोहरदगा-6,लातेहार-10 गुमला-22,चाईबासा-15, सरायकेला-4,चतरा 1,पाकुड़-5और खूँटी-5,साहिबगंज से 3 हैं। झारखण्ड में 6 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1 की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई, अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 675हो गई है। ◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 676हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 677 हो जाता है राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 70 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 5,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1और पंडरा 1कमड़े 1 है। सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।256 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 106,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 15,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं। झारखण्ड में 675मामले में अकेले राँची से 133मामले हैं।दूसरा जमशेदपुर है जहां 115 तीसरा हजारीबाग जहां 75 और चौथा धनबाद 64 पांचवां गढवा है जहां 61 मामले हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें। अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 675केस में लगभग 472कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image