डॉ.मुखर्जी आजाद भारत के पहले बलिदानी थे : विशाल बत्रा

डिजिटल बैठक के माध्यम से मनाया मुखर्जी स्मृति दिवस



बैतूल - भारत की आजादी के बाद कांग्रेस ने जब स्वार्थ और व्यक्तिवाद की राजन ति शुरू कर दी तब डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने करम र में परमिट सिस्टम का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रवाद के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थ|वह आजाद भारत के पहले बलिदान थे जिन्होने राष्ट्रहित पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह विचार भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा ने डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर बैतूल ग्राम ण मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किएबैठक डिजिटल तकन क का प्रयोग करते हुए जूम एप पर आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुवात में बैतूल जनपद की अध्यक्षा श्रीमत पूर्णिमा पाठा ने श्री मुखर्जी के प्रति अपने विचार रखे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष विशाल बत्रा ने अपने संबोधन में डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के ज वन चरित्र और जनसंघए जनता पार्टी से लेकर भाजपा के वर्तमान विराट स्वरूप तक की बात की।


उन्होने कहा कि जनसंघ की नव ही राष्ट्रवाद की विचारधारा पर रख गई था इस लिए हमारे लिए आज भी राजन ति जनसेवा और राष्ट्रसेवा का माध्यम है। डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे संगठन शिल्पियों से लेकर अटल बिहारी वाजपेईए शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी तक सरकार में रहे पार्टी नेताओं को जब भी मौका मिला उन्होनें जनकल्याण की अभूतपूर्व योजनाएं बनाई। जन कल्याण और राष्ट्रवाद को कांग्रेस या अन्य कोई दल के नेता जनकल्याण या राष्ट्रवाद को कभी भी अपनी राजन ति में अग्रिम पंक्ति में नहीं रखते। इसकी याद केवल केवल भाजपा के नेताओं को ही रहता है जो इस बात का साक्ष्य है कि हमारी राजन ति विचारधारा आधारित है। बैठक में मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बब्बू पटेलए श्री किरण नसेरीए सत श (गंफू) पाठाए सरपंच कमल मालव यए युवा भाजपा नेता जुबैर पटेलए सरपंच चन्द्रभान सिंहए दिल प राठौरए निमेष नासेरीए सरपंच प्रताप यादवए दिल प सिसोदियाए इमलेश बारस्करए राहुल धोटेए लतेश डिगरसेए उमेश धोटेए बलराम बड़ोदेए प्रकाश गावंडेए धनराज खंडवेए कमलेश मस्की एवं समस्त बूथ अध्यक्ष वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे। इस वर्चुअल म टिंग को युवा नेता जुबैर पटेल एवं सरपंच कमल मालव य द्वारा होस्ट किया गया


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाती आयोग के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का डही में ब्लाक कोंग्रेस कमेटी , सेवादल एवं युथ कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image