दुर्भाग्य है कि अंग्रेजों की दलाली कर उनसे भत्ता लेने वाले गद्दारों के वंशज,गद्दारों को नीलामी में खरीदकर प्रदेश में जबरिया सत्ता पर काबीजों की फ़ौज़ व विचारधारा "विकास पुरुष माननीय कमलनाथ जी" को लेकर उनके ख़िलाफ़, उन्हें संस्कार में प्राप्त अभद्र भाषा का उपयोग कर प्रदेश के राजनैतिक माहौल को दूषित करने की कोशिश कर रही है!! के के मिश्रा


 सत्ता-संगठन के मुखिया संलग्न हिंदुस्तान टाइम्स की इस खबर पर भी अपनी राय स्पष्ट कर क्या इन्हें भी आज होने वाले पुतला दहन में शामिल करेंगे?



जिसमें प्रकाशित हुआ है कि श्री शिवराजसिंह चौहान अपनी चीन यात्रा के दौरान वहां के व्यापारियों को मध्यप्रदेश में "आउट ऑफ वे" मूल्य तय कर अन्य सुविधाएं देना चाहते थे,उस वक्त क्या परिस्थितियां /मजबूरियां थी, क्या समझौता था, जिसके तहत उन्होंने ऐसा किया और मध्य प्रदेश में चीनी व्यापारियों को लेकर आए?? इसके नेपथ्य में उनकी क्या और कौन सी मंशाएं निहित थी?* *अवाम जानता है कि कौन मुंह चला सकता है,कौन टेलिविज़न पर निर्भर है और कौन प्रदेश चला कर विज़न को लेकर संकल्पित है।* *संलंग्न-हिंदुस्तान टाइम्स की कतरनें*