गेहूं उपार्जन केंद्र पर खुले में पड़ा गेहूं बारिश से भीगा June 04, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (संजय राठौर - राजगढ़) बोड़ा-: प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र बोडा पर गुरुवार को हुई बारिश के कारण हजारोंं क्विंटल गेेहूं जो कि खुलेे में पढ़ा हुआ था गेहूंं उपार्जन के बाद परिवहन ना होने के कारण उपार्जन केंद्र प्रभारी की लापरवाही से भीग गया गेहूं उपार्जन के बाद अंतिम तारीख 31मई निकलने के बाद पूरा का पूरा पिछले चार दिनो से गेहूं खुले में ही पड़ा हुआ है परिवहन कर्ता से बार-बार संपर्क करने पर भी परिवहन नहीं किया गया पूरा का पूरा गेहूं भीग गया है त्रिपाल ढकने के बाद भी बारिश एवं हवा के वेग की मार की एक भी त्रिपाल नहीं चल सका त्रिपाल को को गेहूं के ऊपर रहने ही नहीं दिया और गेहूं भीग गया।