घोड़ाडोंगरी -: बिना मास्क बाजार में घूमना आपकी जेब ओर शेहत दोनों पर पड़ सकता है भारी

(आशीष पेंढारकर)घोड़ाडोंगरी -:


बिना मास्क बाजार में घूमना आपकी जेब ओर शेहत दोनों पर पड़ सकता है भारी अगर आप  बाजार जा रहे हैं  और मास्क नहीं पहना है  तो सावधान हो जाइए  अब बिना मास्कव के घूम रहे है तो आपका चालान कट सकता है । मध्य प्रदेश के बैतूल में प्रशासन ने बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है मंगलवार को तहसीलदार  मोनिका विश्वकर्मा और उनकी टीम ने घोड़ाडोंगरी ब्लाक  के व्यस्ततम बाजार दुर्गा चौक एवं भवानी चौक एवं बगडोना में कार्रवाई करते हुए बाइक सवारों का चालान किया जिन्होंने मास्क नहीं पहना था और चालान के बाद उन्हें मास्क भी दिया गया ।इसके बाद बाजार की उन दुकानों पर कार्यवाही की गई जहां पर ग्राहकों की भीड़ थी और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग जा पालन नही कर रहे थे । इसके अलावा उनका स्टाफ मास्क नहीं पहने थे, ऐसी दुकानों पर एक हजार से लेकर सौ रुपये तक के चालान किए गए । दरअसल देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या के बाद प्रशासन ने सख्ती अपनाना शुरू कर दी है । अनलॉक के बाद दी गई छूट में दुकानदारों को कुछ नियमों का पालन करना है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मासिक और सैनिटाइज अनिवार्य है इसी को लेकर प्रशासन की टीम ने आज से अभियान शुरू कर दिया है ।ये अभियान शहर मुख्यालय के सभी बाजारों में चलाया जाएगा ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image