उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में अवैध रूप से माईनिंग परिवहन में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में गत दिवस एस डी एम बांधवगढ़ अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम निगहरी में तहसीलदार बिलासपुर आशीष चतुर्वेदी द्वारा अवैध टी पी के साथ दो डम्फर गिट्टी एवं बोल्डर 3 जून को जप्त किये गये । तहसीलदार ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल निगहरी के सामने शाहपुरा रोड पर जांच के दौरान वैध टी पी प्रस्तुत नहीं करने पर एवं वाहन ओव्हरलोड पाये जाने पर डंफरो को जप्त करने की कार्यवाही की गई।
दोनों वाहन उदित नारायण क्रेशर ग्राम करौंदा से गिट्टी लोड कर रवाना हुए थे जिनमें 303 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3033 शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू का एवं वाहन क्रमांक एमपी18 जीए 1529 शैलेश सिंह का होना बताया गया है। जप्ती के बाद वाहनों को उमरिया ले जाये जाने पर वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3033 खराब हो गया जिसे शैलेन्द्र सिंह को सुपर्दगी में दिया गया तथा दूसरा वाहन थाना प्रभारी उमरिया को सुपर्दगी में दे कर कार्यवाही की गई।