गिट्टी एवं बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुए तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी द्वारा बिलासपुर द्वारा दो डंफर पकडे गये


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में अवैध रूप से माईनिंग परिवहन में सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में गत दिवस एस डी एम बांधवगढ़ अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम निगहरी में तहसीलदार बिलासपुर आशीष चतुर्वेदी द्वारा अवैध टी पी के साथ दो डम्फर गिट्टी एवं बोल्डर 3 जून को जप्त किये गये । तहसीलदार ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल निगहरी के सामने शाहपुरा रोड पर जांच के दौरान वैध टी पी प्रस्तुत नहीं करने पर एवं वाहन ओव्हरलोड पाये जाने पर डंफरो को जप्त करने की कार्यवाही की गई।


दोनों वाहन उदित नारायण क्रेशर ग्राम करौंदा से गिट्टी लोड कर रवाना हुए थे जिनमें 303 वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3033 शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू का एवं वाहन क्रमांक एमपी18 जीए 1529 शैलेश सिंह का होना बताया गया है। जप्ती के बाद वाहनों को उमरिया ले जाये जाने पर वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3033 खराब हो गया जिसे शैलेन्द्र सिंह को सुपर्दगी में दिया गया तथा दूसरा वाहन थाना प्रभारी उमरिया को सुपर्दगी में दे कर कार्यवाही की गई।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image