गोबर एंव गौमुत्र से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने व जैविक उत्पादों के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण*

* मंदसौर


जिला पंचायत मंदसौर द्वारा जनपद पंचायत मंदसौर की ग्राम पंचायत धुंधडका में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित गौशाला के संचालन हेतु गठीत की गई समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत सोनी,गुडभेली एंव बरखेडा पंथ तथा जनपद पंचायत मंदसौर की ग्राम पंचायत सेमलियाहिरा एंव धंधौडा के गौशाला संचालन समिति के सदस्य द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री अर्जुन पाटीदार, पशु चिकित्सक द्वारा गाय के गोबर एंव गौमुत्र से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर अतिरिक्त आय अर्जित कर मानव जीवन पर रासायनिक उत्पादों से पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव को कम करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर एंव मल्हारगढ़, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत मंदसौर सहायक यंत्री जनपद पंचायत मंदसौर एंव मल्हारगढ़ श्री आशाराम पाटीदार अध्यक्ष एंव श्री बंसतीलाल जैन पूर्व अध्यक्ष अखीलांनन्द ग्रामीण गौशाला धुंधडका एंव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ,खण्ड पंचायत अधिकारी तथा संबधित ग्राम पंचायत के उपयत्री ग्राम पंचायत सचिव धुंधडका भी उपस्थित रहे तथा उपरोक्त सभी उपस्थित अधिकारीयों ने गौशाला संचालन से संबधित महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
भगवान का निवास स्थान*
Image