ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने ही बनाया मोरम डलवा कर रास्ता

 (संजय राठौर - बोड़ा / राजगढ़)


-: नरसिंहगढ़ विकासखंड  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदरपुरा झागरिया के ग्रामीणों रामनाथसिंह राठौर शिवनारायण राठौर सिद्धूलाल राठौर कैलाशनारायण धोबी कमलरजक विनोदराठौर घनश्याम राठौर सचिनराठौर विशालराठौर  गौतम  कमलराठौर आदि निवासी ग्राम चंदरपुरा  पिछले कई वर्षों से सड़क मार्ग ना होने के कारण बारिश के दिनों में घर तक पहुंचने में कीचड़ का सामना करना पढ़ रहा था जिस पर इन ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच के माध्यम से जनपद मैं आधा किलोमीटर सड़क बनवाने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं किंतु ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते इन्हें ग्रामीणों को बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से आना जाना पढ़ रहा था एवं कई समस्याओं का सामना भी इन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था साथ ही इन परिवारों के बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानि आती थी इन ग्रामीणों द्वारा खुद पैसे इकट्ठे कर लगभग डेढ़ सौ ट्राली मोरम डलवा कर रास्ता निर्माण करवाया गया जिससे अब इन ग्रामीणों को आवागमन में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इन लोगों द्वारा लगभग एक लाख इकट्ठा कर यह रास्ता बनवाया गया है।


Popular posts
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहू समाज" घोड़ा निक्कास भोपाल  में "मां कर्मा देवी जयंती" के शुभ अवसर पर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
Image