ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने ही बनाया मोरम डलवा कर रास्ता

 (संजय राठौर - बोड़ा / राजगढ़)


-: नरसिंहगढ़ विकासखंड  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदरपुरा झागरिया के ग्रामीणों रामनाथसिंह राठौर शिवनारायण राठौर सिद्धूलाल राठौर कैलाशनारायण धोबी कमलरजक विनोदराठौर घनश्याम राठौर सचिनराठौर विशालराठौर  गौतम  कमलराठौर आदि निवासी ग्राम चंदरपुरा  पिछले कई वर्षों से सड़क मार्ग ना होने के कारण बारिश के दिनों में घर तक पहुंचने में कीचड़ का सामना करना पढ़ रहा था जिस पर इन ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच के माध्यम से जनपद मैं आधा किलोमीटर सड़क बनवाने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं किंतु ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते इन्हें ग्रामीणों को बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से आना जाना पढ़ रहा था एवं कई समस्याओं का सामना भी इन ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था साथ ही इन परिवारों के बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानि आती थी इन ग्रामीणों द्वारा खुद पैसे इकट्ठे कर लगभग डेढ़ सौ ट्राली मोरम डलवा कर रास्ता निर्माण करवाया गया जिससे अब इन ग्रामीणों को आवागमन में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इन लोगों द्वारा लगभग एक लाख इकट्ठा कर यह रास्ता बनवाया गया है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image