ग्राम पिपरी में पेयजल की समस्या हल करने पर सांसद दुर्गादास उइके को पौधा भेट कर आभार व्यक्त किया

घोड़ाडोंगरी ,/बैतूल-


घोड़ाडोंगरी मुख्यालय से 3 किमी दूर ग्राम पिपरी की महिलाओं ने सांसद श्री दुर्गादास उइके को पेयजल की समस्या हल करने पर आम का पौधा भेट कर आभार व्यक्त किया ज्ञात हो सांसद श्री उइके पिछले 8 दिन पहले ग्राम पिपरी में बन रहे तालाब का निरीक्षण करने गए थे वहाँ उपस्थित महिलायों से सांसद श्री उइके द्वारा चर्चा के दौरान सावन गंजाम नाम की महिला ने बेबाकी से अपनी बात सांसद जी ,पूर्व ससंदीय सचिव,जिला पंचायत सीईओ,जनपद सीईओ सहित सभी के समक्ष रखी थी ,तब वहां उपस्थित सांसद जी,महिला के विषय रखने के बातों से अत्यंत प्रभावित हुए थे उन्हें सावन से कहा कि एक बेटी के रूप में जो समस्या है मुझे बताओ में हल करूंगा तब सावन गंजाम ने पिपरी में पेयजल की समस्या हल करने का अनुरोध सांसद जी से किया था आज जब 8 दिन बाद सांसद जी पास के ग्राम कान्हावाड़ी आये तो सावन गंजाम सहित लगभग 8 से 10 महिलायों ने वहाँ पहुचकर सांसद जी को आम का पौधा भेट कर आभार व्यक्त किया ,सांसद जी ने सभी उपस्तिथ महिलाओं से कहा की जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिवराज जी आपके मामा है उसकी तरह में भी आपके काका के रूप में आपकी सेवा के लिए सदैव डटा रहूंगा सावन गंजाम सहित उपस्तिथ महिलायों ने सांसद श्री उइके,एवम मोहन नागर जी को भोजन पर आमंत्रित किया जिसे सांसद जी एवम नागर जी ने सहर्ष स्वीकार कर आने वाले दिनों में घर आकर भोजन करने का आश्वासन दिया


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image