उमरिया - जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि उच्च गणित विषय का पेपर 32 परीक्षा केन्द्रो में सम्पन्न हुआ। परीक्षा हेतु दर्ज परीक्षार्थियो की संख्या 681 में से 669 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये तथा 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा विज्ञान के तत्व विषय की 4 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा में 81 मे से 80 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये तथा 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।
कलेक्टर उमरिया के निर्देशन में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण दलों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शा030मा०वि० करकेलीए मॉडल करकेलीए बन्ना कन्या पालीए बालक बालकए बालक नौरोजाबाद कन्या नौरोजाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया परीक्षा शांति पूर्वक एवं सुचारू रूप से तथा मण्डल नियमों के अनुरूप संचालित होना पायी गयी । परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।