इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश*

*इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश* *परिजनों को आसानी से मिल सकेगी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की जानकारी* इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों,जिनमें कोविड-19 एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा उनके प्रवेश द्वार के समीप परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा इंदौर संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि जिन शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों जिनमें कोविड-19 पॉजिटिव एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है उनके प्रवेश द्वार के समीप एक परामर्श केन्द्र की तत्काल स्थापना की जाये। इन परामर्श केन्द्रों पर दो वरिष्ठ कर्मचारी/परामर्शदाता एवं चिकित्सक की ड्युटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगायी जाये। इन परामर्श केन्द्र द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को मरीज से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image