इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश*

*इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश* *परिजनों को आसानी से मिल सकेगी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की जानकारी* इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के समस्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों,जिनमें कोविड-19 एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा उनके प्रवेश द्वार के समीप परामर्श केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा इंदौर संभाग के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि जिन शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों जिनमें कोविड-19 पॉजिटिव एवं संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है उनके प्रवेश द्वार के समीप एक परामर्श केन्द्र की तत्काल स्थापना की जाये। इन परामर्श केन्द्रों पर दो वरिष्ठ कर्मचारी/परामर्शदाता एवं चिकित्सक की ड्युटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगायी जाये। इन परामर्श केन्द्र द्वारा चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को मरीज से संबधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image