जनता का सुख दुख का निवारण ही सरकार का लक्ष्य-मुख्यमंत्री

आम जनता को परेशानी नहीं हो यही मेरा लक्ष्य है



उमरिया - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लाक डाउन घोषित किया गया था। इस दौरान लोगो के काम धंधे ए व्यापारए रोजगार ए रोजी रोटीए प्रभावित हुए। लोगों के घरों में रहने से बिजली का उपयोग भी बढ़ा जिसके कारण बिजली बिल अधिक आने लगे। जब इस समस्यां का पता चला तो हमनें संबल योजना बनाई जिसके माध्यम से गरीब एवं मध्य वर्गीय परिवारों को सस्ती बिजली देने ए बच्चों की फीस भरने प्रसूती सहायता मं 16 हजार रू० की सहायता देने ए सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये तथा दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये अन्त्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रूपये की सहायता देने का निर्णय लिया।



प्रदेश सरकार आम जनता की सरकार है जनता की परेशानियों का निराकरण ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है जन सेवा के भाव से प्रदेश सरकार अपना कार्य कर रही है। इस आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदयुत उपभोक्ताओं से रूबरू चर्चा करते हुए व्यक्त किए। पूरे प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों के करते हुए व्यक्त किए। पूरे प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता ग्राम पंचायत स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लिया। जिला मुख्यालय उमरिया में विद्युत मण्डल के कार्यालय में अधीक्षण यंत्री कलीम खानए कार्यपालन यंत्री एल के नामदेवए सहायक यंत्री द्विवेदी सहित विद्युत उपभोक्ताओं ने वीडियों कान्फ्रेसिंग में भाग लिया।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता को परेशानी नहीं हो यही मेरा लक्ष्य है। लाक डाउन के दौरान गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों को राशन की व्यवस्थाए मनरेगा के माध्यम से रोजगार तथा किसानों से रबी फसलों का उपार्जन एवं संबल योजनाए किसानों ए श्रमिकों एव्यापारियों को विद्युत देयकों में राहत प्रदान की गई। प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को 255 करोड़ रूपये का लाभ दिया गया। लाक डाउन के दौरान विद्युत विभाग द्वारा सुचारू रूप से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई जिसके लिए उन्होने विभागीय अमले के कार्या की सराहना की


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image