झारखंड राज्य के पलामू जिला में थाना छतरपुर रविवार को तेज आंधी तूफान में बिजली के तार गिरने से शॉर्ट सर्किट के कारण एक की मौत June 05, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (राकेश शौण्डिक- राँची/ झारखंड)झारखंड राज्य के पलामू जिला में थाना छतरपुर रविवार को एकाएक तेज आंधी तूफान में बिजली के तार गिरने से शॉर्ट सर्किट होने के कारण कंचनपुर ग्राम की एक लड़का का मौत हो गया यह लड़का अपने परिवार का इकलौता बारिश था पूरा परिवार ग्राम इस सदमे से दुखी थे एक तो करो ना दूसरा प्रकृति का कहर इससे लोग पूरा सदमे में है