जिले के पॉच ब्लाको में स्क्रीनिंग स्थान चिन्हित किये गये

मंदसौर -


कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण फैलाव को रोकने हेतु जिले के पॉच ब्लाको में स्क्रीनिंग स्थान चिन्हित किये गये है। इन स्थानों पर जन सामान्य आसानी से अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा सकते है। यदि उसमें सर्दीए खांसीए बुखार के लक्षण मिलते है तो उन्हें जिले में 17 फीवर क्लीनिक चिन्हित किये गये उनपर रैफर कर उनका ईलाज करवाया जावेगा। जिससे अधिक से अधिक व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेए फीवर क्लीनिक पर अतिरिक्त चिकित्सक तथा पेरामेडिकल स्टॉफ लगाया गया है।


इससे स्वास्थ्य परीक्षण कराने आने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और आसानी से उसे उपचार मिले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चिन्हित स्थानों पर 892 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें परामर्श दिया गया यदि आपको आवश्यकता लगती है तो आपके ब्लाक में नजदिकी फीवर क्लीनिक पर जाकर अपनी जॉच करवाकर आवश्यक दवाईयाँ प्राप्त कर सकते है। डॉ प्रतिज्ञा पाटीदारए चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन केन्द्रों पर लोग आसानी से ईलाज के लिये पहुंच रहे है और उन्हें समुचित ईलाज दिया जा रहा है और पृथक पंजी में उनका पंजीयन किया जा रहा है। आवश्यकता होने पर जिले के कंट्रोल रूम नं. 07422.255033 एवं 255596ए 255203 पर सम्पर्क कर सकते है तथा 104 नम्बर पर अपने स्वास्थ्य संबंधी सलाह व परामर्श प्राप्त कर सकते है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
घर से जब भी बाहर जाये*  *तो घर में विराजमान अपने प्रभु से जरूर*                     *मिलकर जाएं*
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image