उमरिया -
प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं उमरिया जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम चिल्हारी में ग्राम पंचायत भवन में ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियो से मुलाकात की। उन्होने कहा कि आप सबके आर्शीवाद से प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में सेवा का अवसर मिला है। आपने कहा कि जन सेवा ही मेरा सदैव मकसद रहा है और हर संभव प्रयास करूंगी कि आप सबकी आकांक्षाओं में खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि मानपुर क्षेत्र शिक्षा के मामले में बहुत पीछे था विगत 15 साल में यहां 12 हायर सेकेण्डरी एवं 50 हाई स्कूल का संचालन प्रारंभ हुआ है। ___ प्रदेश सरकार की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण काल मे भी प्रदेश के विकास को गति देने में जुटे हुए है।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से जिले से बाहर एवं अन्य प्रदेशों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों की वापसी सुनिश्चित कराई गई। प्रवासी श्रमिकों ए गरीबए असहाय लोगों को प्रधानमंत्री अनाज वितरण योजना के तहत निशुल्क अनाज वितरण कराया गया। प्रवासी श्रमिकों को गांव में ही मनरेगा योजना के तहत रोजगार की व्यवस्था अब रोजगार सेतु एप्प के माध्यम से श्रमिको के कौशल के अनुसार रोजगार से जोडने हेतु रोजगार मेलों का आयोजन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संबंल योजना पुनः शुरू कर दी गई है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियां को मिल सकेगा। महिलाओं को रोजगार के अवसर देने हेतु जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की गई है। आपने ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं निर्देशों का पालन करने की अपील की।