कच्चे तेल के दाम घट रहे और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे* *मोदी सरकार की जादूगरी:हेमंत पगारिया*

 * बैतूल।


केन्द्र सरकार द्वारा विगत 6 वर्षो में डीजल और पेट्रोल पर बड़ाई गई एक्साईज ड्युटी वापस लेने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगभग 24 रूपए और डीजल पर लगभग 28 रूपए की एक्साईज ड्युटी बड़ाई है।



जिसे तत्काल वापस लेना चाहिए। भारत के 130 करोड़ लोग कोरोना महामारी से लड़ रहें हैं, गरीब प्रवासी श्रमिक, दुकानदार, किसान, छोटे एवं मध्यम व्यवसायी और बड़ी संख्या में बेरोजगार हुए लोग इस कठिन आर्थिक मंदी और महामारी के बीच जीवन के लिए संघर्ष कर रहें हैं। श्री पगारिया ने कहा कि इन सबके बावजूद जनविरोधी भाजपा सरकार प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। और बढ़ी हुई कीमतों के कारण मंहगांई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जिससे आमजन अनावश्यक आर्थिक बोझ के तले दब रहा है। उन्होने कहा कि मई 2014 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में रहते हुए उत्पादन शुल्क पेट्रोल पर मात्र 9 रूपए और डीजल पर 3 रूपए 46 पैसे था। इन 6 वर्षो की तुलना में पेट्रोल में 258 प्रतिशत और डीजल में 820 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिससे सरकार ने जनता से 17 लाख 80 हजार 56 करोड रूपए वसूले हैं। आज की इस कठिन परिस्थति में लोगों का गुजर-बसर मुश्किल से हो रहा है उस समय किसी भी सरकार को जनता पर यह भारी भरकम कर लगाने का कोई अधिकार नहीं है। जबकि यह सरकार सस्ता पेट्रोल और डीजल के वादे पर ही सत्ता पर काबिज हुई थी। गौरतलब है कि 2014 में जब कांग्रेस सरकार सत्ता से हटी थी और नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभाली तब भारत की तेल कंपनियों को कच्चा तेल 108 अमरिकी डॉलर प्रति बैरल मिल रहा था और वर्तमान में यह भाव लगभग 40 डॉलर प्रति बैरल है। श्री पगारिया ने मांग है कि घटे हुए कच्चे तेल की कीमतों का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए और पेट्रोल, गैस व डीजल की कीमत को अगस्त 2004 के स्तर पर लाना चाहिए। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए साथ ही बड़ाए गए उत्पाद शुल्क तत्काल वापस लेना चाहिए जिससे आमजन को राहत व मंहगाई पर लगाम लग सके।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनने वाली विभिन्न भुमिपूजनों मेें लेंगे हिस्सा
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image