उमरिया -
कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु जिले में आवश्यक ऐहतियाती उपायों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं दैनिक रूप से परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा के दूसरे दिन कलेक्टर ने मानपुर जनपद पंचायत में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भरेवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार अनपम पाण्डेय भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने परीक्षार्थियों एवं पर्यवेक्षकों के मास्क लगाकार आने तथा सोशल डिस्टेसिंग के पालन का भी अवलोकन किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र पिनौरा ए कुमार मंगलम स्कूल नौरोजाबादए कन्या उमावि पाली तथा उत्कृष्ट विद्यालय पाली का निरीक्षण किया गया।
सभी परीक्षा केन्द्रों में शिक्षकों तथा परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सेनेटाईजर के माध्यम से हाथ धोने की व्यवस्था ए मास्क लगाकर परीक्षा देने तथा परीक्षार्थियों के बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां ने बताया कि पाली विकासखण्ड के दो परीक्षा केन्द्रां में बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 84 विद्यार्थियों को भाग लेना था जिसमें से 82 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे