कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यालय में पदस्थ अधिकारियो के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व मे जारी आदेशों को अधिक्रमित करते हुए कार्यालय में पदस्थ अधिकारियो के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया हैए जिसमं अशोक कुमार ओहरी अपर कलेक्टर को विभागीय जांचए विवाह पंजीयनए प्रभारी अधिकारी पंजीयक शाखाए उप जिला निर्वाचन अधिकारीए प्रभारी अधिकारी सहायक अधीक्षकए कार्यालय अधीक्षकए स्थापना शाखाए लोक सभाए विधानसभा ए विभिन्न विभागों के लिए आरक्षण रोस्टर का निर्धारणए जिला परामर्शदात्री समिति की बैठकए भू अर्जनए राहत शाखाए जन गण शाखाए वित्तए नजारतए प्रवाचक न्यायालय कलेक्टरए लायसेंस शाखाए एस डब्ल्यू ए स्टेशनरीए पुस्तकालयए राजस्वए राजस्व मोहर्रिरए एस डब्ल्यू बी एन शाखाए वरिष्ठ लिपिक शाखाए सीएम घोषणाएं एतीर्थ दर्शन योजनाए जैव विविधताए आवास नीति एवं कालोनाईजर संबंधी कार्यए रूपये 25 हजार तक स्वीकृत करने की अधिकारिताए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के मामले में आकस्मिक ए रैच्छिक अवकाश स्वीकृत करने तथा 30 दिवस तक अर्जित अवकाश स्वीकृत करने की अधिकारिता तथा कलेक्टर द्वारा समय समय सौपे गये कार्यो का दायित्व सौंपा गया है।


इसी तरह राजाराम लाडिया जिला कोषालय अधिकारी को प्रभारी अधिकारी ब्रिस्क शाखाए प्रभारी अधिकारी अल्प बचत शाखाए अनुराग सिंह डिप्टी कलेक्टर को मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धाराओ के अंतर्गत अनुविभागीयक अधिकारी अनुविभाग कलेक्टर को मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धाराओ के अंतर्गत अनुविभागीयक अधिकारी अनुविभाग बांधवगढ के समस्त कार्य ए अनुविभाग बांधवगढ मे आने वाली तहसील बांधवगढए चंदियाए करकेली एवं बिलासपुर की अपील के समस्त प्रकरणए दांडिक में धारा 97ए 98ए 110ए 133ए 145ए 146 सी आर पी सी के सभी प्रकरण ए विविध में प्रभारी अधिकारी किरायाए भाडा नियंत्रण अधिकारीए मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के अंतर्गत जिले के प्राधिकृत अधिकारीए अपने क्षेत्र के वन व्यवस्थापन अधिकारीए वनाधिकार के मामलेए भू अर्जन अधिकारीए भारतीय लोक न्यास अधिनियम के तहत पंजीयन अधिकारीए नजूल अधिकारीए अपीलीय अधिकारीए जिला प्रोटोकाल अधिकारीए सत्कार अधिकारीए उमरिया पर्यटन संवर्धन परिषदए उप जेल उमरियाए राजस्व अभिलेखा गारए


सामान्य अभिलेखागारए लोक सेवा गारंटीए नकल शाखाए उप जिला निर्वाचन अयिधकारी स्थानीय निर्वाचनए मण्डी निर्वाचन ए जल उपभोक्ता संस्थाओए लोक सूचना अधिकारीए सूचना का अधिकार शाखाए प्रभारी अधिकारी भू अभिलेखए भू प्रबंधनए डायवर्सन शाखाए जन सुनवाई ए परख कार्यक्रमए जिला सैनिक कल्याण शाखाए आवक जावक शाखाए जन शिकायतए टेली समाधान एवं पी जी प्रकोष्ठ ए सी एम हेल्पलाईन ए समय सीमा तथा कलेक्टर द्वारा समय समय पर सौपे गये अन्य कार्य शामिल है। लिंक आफीसर्स नियुक्त कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अशोक कुमार ओहरी अपर कलेक्टर का लिंक आफीसर अनुराग सिंह डिप्टी कलेक्टर तथा अनुराग सिसह डिप्टी कलेक्टर का लिंक आफीसर अशोक कुमार ओहरी अपर कलेक्टर को बनाया है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image