मन्दसौर - खरीब सीजन में किसानों को खाद व बीज को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए कृषि विभाग दवारा गांव-गांव जाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। चौपाल के माध्यम से किसानों को समझाइश दी जा रही हैं। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदियाना में चौपाल के माध्यम से खरीब बीज एवं रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने किसानों को बताया कि दुकानों से बीज लेते लेते समय पक्की रसीद जरूर लेवे। साथ ही अगर कहीं से बीज की खरीदी करते हैंए तो उस बीज को पहले अंकुरित करके देखें। उसके पश्चात ही उस बीज का उपयोग खेती में करें।
खाद व बीज को लेकर ग्राम पंचायत गुदियाना में हुआ कृषि चौपाल का आयोजन