लॉकडाउन खुलते ही चोर हुए सकि्रय, विनोबा वार्ड में चोरी की कोिशश दरवाजे का लॉक तोड़ा


बैतूल। लॉकडाउन खुलते ही चोरों की चांदी हो गई है। लॉकडाउन के दौरान लगभग ढाई माह तक शहर में एक भी चोरी का केस सामने नहीं आया था, लेिकन अनलॉक-1 के बाद नगर में चोरियों की वारदातें सामने आने लगी है।


लॉकडाउन में जैसे ही ढील िमली तो चोरों ने अपना जाल िबछाना शुरू कर िदया और चोिरयों की वारदात को अंजाम देने लगे। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को विनोबा वार्ड के एक सूने मकान में चोरों ने सामने आ फ्रंट गेट का गुंदा तोड़कर चोरी को अंजाम देने की कोिशश की, लेिकन सूने मकान में चोरों को िकसी भी प्रकार ज्यादा सफलता नहीं मिली। घर में ना ही कैस मिला ना ही कोई कीमती सामान, चोर यहां से एक लैपटॉप चोरी करके ले गए। इधर शासकीय जेएच कॉलेज में पदस्थ बलिराम खातरकर अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ने यह बताया िक हम आमला ब्लॉक के काजली गांव में माँ के श्राद्ध का पूजन करने के िलए काजली गांव आए थे। घर से यह परिवार गुरुवार शाम को आमला चला गया था। कॉलेज के भृत्य संतूलाल झरबड़े को श्री खातरकर द्वारा यह कहा गया िक सुबह जाकर निवास पर गमलों में पानी डाल देना, जब संतूलाल श्री झरबड़े के घर पहुंचा तो उसे मेन गेट का कुंदा टूटा हुआ दिखाई िदया। इसके बाद उसने इसकी सूचना श्री झरबड़े को दी। शिकायत के बाद गंज पुिलस मामले की तफ्तीश कर रही है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image