लॉकडाउन में छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थियों में प्रसन्नता

*बैतूल* ( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि )


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लॉकडाउन के दौरान आदिवासी विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6475 विद्यार्थियों को 696.56 लाख रूपए की छात्रवृत्ति प्रदाय की गई, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा रही। वे सरकार के इस कदम से प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत एमपी टॉस पोर्टल से पात्र 2963 विद्यार्थियों को 251.37 लाख रूपए, एनआईसी पोर्टल से पात्र 546 विद्यार्थियों को 51.06 लाख, इस प्रकार कुल अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 3509 पात्र विद्यार्थियों को 302.43 लाख एवं आवास योजनांतर्गत 438 पात्र विद्यार्थियों को 53.26 लाख रूपए छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कुल 1714 पात्र विद्यार्थियों को 329.88 लाख एवं अनुसूचति जाति आवास योजनांतर्गत 814 पात्र विद्यार्थियों को 10.99 लाख रूपए छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया। शासकीय जेएच कॉलेज में एम.कॉम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र श्री देवेन्द्र पिता राजेन्द्र धुर्वे बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें 9200 रूपए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिला है। वे लॉकडाउन में सरकार द्वारा प्रदाय की गई छात्रवृत्ति से प्रसन्न हैं। इसी तरह जेएच कॉलेज में एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र श्री सुरेन्द्र पिता श्री महाकुम करोचे ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान 12620 रूपए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिला है, जो सरकार का छात्रहित में सराहनीय कदम है।


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image