माह अप्रैल एवं माह मई 2020 में उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर बिल जारी नहीं हो सके,

(श्रीमती मोनिका उपाध्याय-संवाददाता मध्यप्रदेश)


बिजली बिलों के संबंध में आवश्यक सूचना -मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल के महाप्रबंधक ने बताया कि 22 मार्च 2020 से 17 मई 2020 तक प्रभावशील लॉकडाउन अवधि में आम नागरिकों के घर पर आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित था, जिससे रीडिंग कार्य संपादित नहीं हो सका एवं माह अप्रैल एवं माह मई 2020 में उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर बिल जारी नहीं हो सके, परन्तु माह मार्च 2020 में भुगतान किए जाने वाले बिल वास्तविक खपत के आधार पर ही जारी किए गए थे, जो कि शत्-प्रतिशत् सही है। माह अप्रैल एवं मई 2020 में भुगतान किए जाने वाले विद्युत बिलों को लॉकडाउन के कारण रीडिंग नहीं हो पाने से विगत वर्ष/माह की खपत के आधार पर बिल जारी किए गए थे। खपत अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को अधिक राशि के बिल प्राप्त होना प्रतीत हो रहा है। 17 मई 2020 से लॉकडाउन में शिथिलता मिलने के पश्चात् विद्युत कंपनी द्वारा रीडिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। अत: माह जून 2020 में जो भी बिल उपभोक्ताओं को वितरित किए जाएंगे, वे वास्तविक खपत के आधार पर होंगे एवं जिन उपभोक्ताओं की खपत में वास्तविक खपत से अंतर होगा, उन्हें संशोधित किया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी ने अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं को माह अप्रैल, मई 2020 में अधिक राशि के बिल प्राप्त हुए हैं, वे विगत माह के प्राप्त बिलों की राशि के आधार पर भुगतान करने का कष्ट करें।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image