मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाती आयोग के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी का डही में ब्लाक कोंग्रेस कमेटी , सेवादल एवं युथ कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया

धार -


आज डही में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाती आयोग के अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी अपने निजी प्रवास घोंघ्सा गुरु जी से आशीर्वाद लेने जाते वक्त डही में आपका ब्लाक कोंग्रेस कमेटी व  सेवादल व युथ कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सुवागत किया गया इस दौरान आप डही में कोराना में ड्यूटी के दौरान म्रतक पुलिस सब इंस्पेक्टर शेरू डोरिया व कुँवरसिंह खरते के यह परिजनों को सांत्वना देने उनके निवास भी गए उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कोरोना से सभी सुरक्षित रहे और सरकार के नियमो का पालन करे ,जिला कांग्रेस महासचिव शैलेंद्रसिंह सोलंकी ( घोटू बना ),ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र डावर,मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रकोष्ट सचिव रणसिंह जमरा,कवड़ा सरपंच फकरा पटेल, अब्दुल्ला बोहरा,जेडी जितेन्द्र डावर,युथ नगर अध्यक्ष राकेश ठाकुर,नारायण माहेष्वरी, बालू चौगड़,अशोक कुमरावत,दुर्गेश वर्मा,शोभाराम सोलंकी,रविराज सोलंकी,महेंद्र कोकजे,कालू वर्मा, प्रकाश डोडवा,विनोद भवसार,गनी खन्नी ,भुवानसिंह डोरिया,कालू गुप्ता, छतर चौगड़, नोसाद भाई,नीरू खरते,जोरसिंह (झवा ) भाई, महेश मालवीया, बबलू,निर्मल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image