भोपाल। कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गये आरोग्य सेतु एप को जन-जन के मोबाइल में डॉउनलोड कराने के लिए महिला मोर्चा ने पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चलाया। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर ने बताया कि ‘सेल्फी विथ आरोग्य सेतु एप' कार्यक्रम के अंतर्गत मोर्चा की बहनों ने आरोग्य सेतु डॉउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। श्रीमती लता एलकर ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार महिला मोर्चा ने प्रदेश में पांच सूत्रीय कार्यक्रम चलाया। इसमें जरुरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था, मास्क बनाना और वितरण करना, पीएम केयर फंड में सहयोग देना, आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराना एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना शामिल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में डिजिटल साक्षरता न होने के कारण मोर्चा ने यह ‘सेल्फी विथ आरोग्य सेतु एप' का अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत अभी तक 50,000 से भी ऊपर लोग शामिल हो चुके हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहा है। आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि उन दूरस्थ इलाकों की भी मॉनिटरिंग की जा सके, जहां अभी कोरोना पहुंचा नहीं है, लेकिन लोग भयभीत हैं। कार्यक्रम की आयोजक एवं मोर्चा की सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी डॉ. आर एच लता ने प्रदेश के नागरिकों से इस मुहिम से जुड़ने और भारत को सुरक्षित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।
महिला मोर्चा ने प्रदेश भर में चलाया 'सेल्फी विथ आरोग्य सेतु एप' कार्यक्रम