महिला शक्ति आजीविका संकुल संगठन ने बैठक सह प्रशिक्षण का किया आयोजन June 26, 2020 • Mr. Dinesh Sahu अलीराजपुर -सोंडवा विकासखंड अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से तथा टी आर आई एफ परियोजना की सहयोगी संस्था चेतना द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु महिला शक्ति आजीविका संकुल संगठन का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन किया गया | प्रशिक्षण के दोरान कोरोना वायरस से बचाव और रोकथामके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l बाहर निकलते समय मास्क या गमछे का उपयोग करना , साबुन से रगड़ रगड़ के हाथ धोना , 5 कदम की शारीरिक दुरी रखने के लाभ , रोग प्रतिरोधक क्षमता को बड़ाने के लिए तिरगा खाना के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई | प्रशिक्षण में 9 गाव से 12 संकुल सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई | आजीविका के ब्लाक प्रबंधक मगन सिंह चौहान ने भी संकुल सदस्यों को प्रोत्साहित किया | रेलकी दीदी (संकुल लीडर) द्वारा बताया गया की संकुल के अंतर्गत गावो में मास्क और साबुन का उपयोग किया जा रहा है l थावली दीदी (संकुल लीडर) ने बताया गया की संकुल के अंतर्गत गावो में स्वास्थ्य के बारे में समझाया और साथ ही रोजगार पत्र भी भरे गये | मिशन सहयोग दल सदस्य राजेश भाबर उमेश वाघेला आदि ने भी सहयोग किया