भाजपा ने मनाया डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
बोड़ा-: भारतीय जनता पार्टी बोड़ा द्वारा पार्टी के पित्र पुरुष जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मंगलवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु प्रसाद गुदेनिया डॉ.प्रतापसिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गुदेनिया द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुण्यतिथि तो अनेक महापुरुषों की मनाई जाती है और आगे भी मनाई जाती रहेंगीलेकिन वे पुण्यात्मा बहुत भाग्यशाली होते हैंए जिनके समर्थक या विचारधारा पर चलने वाले उनके बलिदान को अपने प्रयासों से उसे सार्थक कर दुनिया के सामने इतिहास रचते हैं।
डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के लिए उन्होंने कहा था कि भारत यानी एक देश में दो निशानए दो विधान एवं दो प्रधान नहीं चलेंगेउन्होंने भारतीय संसद में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से कहा था- श्या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगाए नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा और हुआ भी यही। इस अवसर पर संजयराठौर कमलसिंह गाथला भूपेंद्रसिंह राजपूत राधेश्याम पटेल अमृतलाल हाड़ा भगवानसिंह बकानी आदि उपस्थित थे।