मंत्री मीना सिंह मां विरासिनी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति की मांगी दुआएं

 


उमरिया - लाक डाउन के पश्चात राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप 8 जून को मंदिरों को आम जनता दर्शन हेतु खोल दिया गया है। प्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा उमरिया जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने 8 जून को प्रसिद्ध मां विरासिनी मंदिर पाली में माता विरासिनी के दर्शन किए। उन्होने मां विरासिनी से प्रदेश की खुशहाली तथा प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाने की दुआएं मांगी। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने श्रद्धालुओ से अपील की है कि दर्शन हेतु मंदिर जाते समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उन्होने कहा कि मंदिर में प्रवेश के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए मास्क का उपयोग किया जाए।


साबुन एवं पानी से हाथ धोएं जाए मंदिर परिसर में लगे घंटा घडियालों का उपयोग नही किया जाए। आरती एवं पूजन सामग्री का उपयोग केवल पुजारी के माध्यम से ही किया जाए। आपने जिलावासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु नियमों का पालन करने की अपील की है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेयएए नगर पालिका पाली की अध्यक्ष उषा कोलए उपाध्यक्ष रामधनीए एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्रीए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद तिवारी ए जनप्रतिनिधि मनीष सिंह ए बहादुर सिंहए सरजू अग्रवालए प्रदीप सोनीए मुसाफिर राय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image