मुझ पर दोस्तों का प्यार, यूँ ही उधार रहने दो। - उर्मिला मानुर्भाव


मुझ पर दोस्तों का प्यार,


यूँ ही उधार रहने दो।


बड़ा हसीन है, ये कर्ज़,


मुझे कर्जदार रहने दो।


वो आँखें जो छलकती हैं,


ग़म में, ख़ुशी में, मेरे लिए,


उन सभी आँखों में सदा,


प्यार बेशुमार रहने दो।


मौसम लाख बदलते रहें,


आएँ भले बसैत-पतझड़,


मेरे यारों को जीवन भर,


यूँ ही सदाबहार रहने दो


महज़ दोस्ती नहीं ये,


बगिया है विश्वास की;


प्यार, स्नेह के फूलों से,


इसे गुलज़ार रहने दो।


वो मस्ती, वो शरारतें,


न तुम भूलो, न हम भूलें।


उम्र बढ़ती है खूब बढ़े,


जवाँ ये किरदार रहने दो


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image