नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम जारी June 04, 2020 • Mr. Dinesh Sahu ( सुनील जोशी-अलीराजपुर) अलीराजपुर,- उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेश बढोले ने बताया नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त कार्यक्रम अनुसार मार्कड षिफिटंग सूची, विलोपन वेरिफिकेषन सूची और संषोधन वेरिफिकेषन सूची ईआरएमएस में प्रविष्टि हेतु वेंडर को सौपने के लिए 4 जून निर्धारित की गई है। उक्त कार्य संबंधित दायित्व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपा गया है। षिफिटिंग, विलोपन और संषोधन की कार्यवाही ईआरएमएस में प्रविष्टि हेतु वेंडर को सौपने हेतु 10 जून 2020 निर्धारित की गई है। चैक लिस्ट की जांच करना और जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिए चैक लिस्ट वेंडर को वापस करना के लिए 15 जून 2020 निर्धारित की गई है। त्रुटियों को सुधार कर एकीकरण कर फोटो रहित और फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट करना के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एंव वेंडर 22 जून 2020 तय की गई है। फोटो रहित प्रारूप मतदाता सूची वेवसाइड पर अपलोड करने हेतु 23 जून 2020 निर्धारित की गई है। फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करने हेतु 29 जून 2020 निर्धारित की गई है। फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाषन हेतु 1 जुलाई 2020 तय की गई है। प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाषन किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र स्केन कर अपलोड करने हेतु 2 जुलाई 2020 तक की तिथि निर्धारित की गई है।