निसर्ग तूफान से सचेत रहने के लिए संभागायुक्त ने दिए दिषा निर्देश

 (सुनील जोशी-अलीराजपुर )


अलीराजपुर-कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने निसर्ग तूफान के संदर्भ में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज इस संदर्भ में सभी जिला कलेक्टर्स से व्यक्तिगत रूप से टेलीफोन द्वारा चर्चा भी की है। उल्लेखनीय है कि मौसम वैज्ञानिकों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहेगा। इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज व चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी रहेगी। वही भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गई है। कहीं कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटी मीटर से भी ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग ने ऐसी स्थिति में आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । आवश्यकता अनुसार गांवों में मुनादी भी कराएं अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से नागरिकों को सचेत भी करें। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि कुछ जिलों में गेहूं एवं चने की खरीदी अभी भी चल रही है, ऐसी भी सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं कि अभी पूरी तरह से गेहूं एवं चने का उठाव नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में खरीदे गए। अनाज को वेयर हाउस में रखवाया जाए एवं तिरपाल आदि से खुले में रखे अन्न को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे निसर्ग तुफान के मद्देनजर घरों में एवं सुरक्षित स्थान पर रहे। वर्षा के मद्देनजर नदी-नालों पर ना जाए। पेड के नीचे एवं ऐसी जगह पर ना रूके जहां बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक रहती है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*