प्रधानमंत्री के लिये बड़ा झटका 88% लोगो ने इस सर्वे मे उनके 6 सालों के शासन को नकारा (दिनेश साहू - प्रधान संपादक दैनिक रोजगार के पल)

 


नई दिल्ली :लगातार बीजेपी (bjp) की इमेज नेगेटिव जनता मे बनती जा रही हैं कोरोना महामारी मे जब से लॉकडाउन लगा है तब से लगातार नरेंद्र मोदी (modi) की जनता मे नेगेटिव तथा मजाकिया इमेज बनी है नरेंद्र मोदी के थाली व ताली बजाने के आइडिये उनकी छवि को काफी अधिक नुकसान पहुचाने का काम किया है यही नही वो कोरोना संक्रमण को रोकने मे पूरी तरह से विफल हो चुके है ये भी बडा कारण उनकी छवि को धूमिल कर रहा हैं। नरेंद्र मोदी के पिछले 6 सालों के कार्यकाल मे देश का सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक रुप से पतन हुआ है ऐसा आमजनता का इन एग्जिट पोल के माध्यम से सरकार के लिये संदेश है क्योकि पिछले कुछ दिनो से लगातार बीजेपी की इन ट्वीटर,फेसबुक जैसे ऑनलाइन पराजय हो रही है सवाल ये है कि आखिर इतनी मजबूत बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के होने के बावजूद इनको हार का क्यो मुंह देखना पड रहा हैं पहले दैनिक जागरण के पोल मे अब वन इंडिया हिंदी के पोल नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को जनता ने नकारने का काम किया हैं। वन इंडिया हिंदी ने ट्वीटर पर पोल करवाते हुए सवाल किया कि – मोदी सरकार-2 का पहला साल पूरा क्या आप सरकार के अब तक के कामकाज से संतुष्ट हैं? MODI1YEAR #PMMODI #MODIGOVERNMENT2 इसमे तीन विकल्प दिये पहला – हा दूसरा – नही तीसरा – कह नही सकते इसमे एकतरफा वोट नही में पडे जिसमे 88% लोगो ने वोट किया वही हा मे महज 11% व कह नही सकते मे 1% लोगो ने अपनी राय दी


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image