भोपाल।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक वर्ष में देश और जनता के हित में ऐसे निर्णय हुए हैं, जिन्हें कुछ समय पहले तक हम सभी असंभव मानते थे। भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी जिन राजनीतिक मूल्यों के लिए काम करते रहे हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हासिल करके बता दिया है। मोदी जी ने असंभव को संभव बनाया है। यह बात सोमवार को केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने अलग-अलग विधानसभाओं में वीडियो कांफ्रेंसिंग को संबोधित करते हुए कही। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत सोमवार को केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मंडला, शाहपुर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने इंदौर 1-2 व देपालपुर विधानसभा, एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने नरेला व गोविंदपुरा विधानसभा में वीडियो कांफ्रेंसिंग को संबोधित कियाआत्मनिर्भर बनकर विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा भारत: फग्गनसिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने डिंडोरी एवं शाहपुरा विधानसभ की वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना संकट काल में विश्व की अर्थव्यस्था प्रभावित हुई है। ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए लोकल के लिए वोकल और स्वदेशी का जो मंत्र दिया है, उसे स्वीकार करते हुए हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में जुट जाना चाहिएमध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा तो भारत आत्मनिर्भर होगा और विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां हमें गर्व की अनुभूति कराती हैं।
श्री कुलस्ते ने कोरोना संकट काल के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बिंदुवार चर्चा की। विश्व स्तर पर सर्वमान्य नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी: प्रभात झा श्री प्रभात झा ने इंदौर 1-2 एवं देपालपुर विधानसभा की वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 6 वर्षों में ऐसे काम किए हैं, जिसकी स्वीकार्यता देश की जनता में हुई है। धारा370, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण एवं नागरिकता संशोधन कानून जैसे अहम निर्णय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस दमदारी के साथ लिए उसके लिए वैश्विक स्तर पर उनकी सराहना हुई है। नरेंद्र मोदी जी ने जिस दमदारी के साथ लिए उसके लिए वैश्विक स्तर पर उनकी सराहना हुई है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व स्तर पर सर्वमान्य नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हमें गर्व है कि हमारा नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा पहला दायित्व है। हमें पूरी मेहनत के साथ सरकार के कामों को जनता तक ले जाना है। मोदी जी ने 370 हटाकर देश को गौरान्वित किया: राकेश सिंह पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने भोपाल की गोविंदपुरा एवं नरेला विधानसभा के प्रबुद्धजनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति या परिवार की पार्टी नहीं है। यह विचारधारा आधारित दल है, विचारों के आधारों पर ही हमारी सरकारें काम करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के पहले कार्यकाल को लोगों ने महसूस किया और आज दूसरे कार्यकाल में वो सारे निर्णय प्रत्यक्ष रूप से पूरे होते देखे हैं, जो वर्षों से लंबित थेउन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह मिथक भी टूट गया कि कांग्रेस के अलावा कोई भी दूसरी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि मोदी जी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष अभूतपूर्व उपलब्धियों से सज्जित है। धारा-370 से मुक्ति दिलाकर प्रधानमंत्री श्री नरें देश को गौरान्वित किया है। उन्होंने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म किया, वहीं नागरिकता संशोधन बिल को पारित कराकर धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं, सिखों, पारसियों, बौद्धों और ईसाइयों को नागरिकता देकर उन्हें सुरक्षा दी।