पुलिस की चौथ वसूली के चर्चे बैतूल जिले के बिजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत

 


बिजादेही / बैतुल - *पुलिस की चौथ वसूली के चर्चे बैतूल जिले के विजयदही थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिश लगते ही चूना गुसाईं आलमपुर जोड़ पर प्रतिदिन शाम को लगभग 5 से 6:00 के बीच तीन से चार पुलिसवाले कर्मी शायद मध्यप्रदेश पुलिस के हो सकते हैं या फिर कोई और चौथ वसूली कर रहा है* *ऐसी सूचना सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई है एक बड़ा गंभीर विषय है जांच का आज का* *प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय जी एवं मुख्यमंत्री जी प्रमुख सचिव महोदय जी गृह विभाग मुख्य सचिव महोदय बल्लभ भवन गृह मंत्री महोदय जी एवं बैतूल जिला प्रशासन के सभी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि गरीब किसान कौन ग्रामों में रहने वाले बोनी करने के लिए बीज बिजाई खाद्य दवाई एवं अन्य सामग्री लेने के लिए अपने निजी वाहनों से खरीदी कर जाने आने वालों के साथ में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा आए दिन मां के नाम पर हेलमेट एवं गाड़ी के डाक्यूमेंट्स लाइसेंस के आड़ में जबरदस्त चौथ वसूली का कार्य खुलेआम चल रहा है* *जिससे क्षेत्र की जनता भयभीत और दुखी और परेशान हो रही है ऐसे में कहीं बहुत ज्यादा मजबूर होकर किसानों को कहीं आंदोलन करने के लिए सड़क पर ना उतरना पड़े इस पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है* *असामाजिक लोग गलत काम करने में सबसे अव्वल है यह सब मिलीभगत से संपन्न हो रहा है इन्हें कोई भी रोक नहीं सकता दिखावे के लिए गरीब भोली भाली किसान युवाओं को परेशान करने के अलावा कोई दूसरा विशेष विशेष नहीं* *गरीब किसान अपनी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर या जीप के माध्यम से आना-जाना करते हैं* *किसी व्यक्ति से दो हजार दो किसी से ₹1000 से 500 तो किसी से दो सो या किसी से ₹100 तक रोजाना वसूला जा रहा है* *चूना हजूरी ग्राम पंचायत के अनेक व्यक्तियों ने इसकी जानकारी देने की कोशिश करते वक्त याद आ गया था* *कृपया कर हम लोगों का नाम को अपनी रखे तो ज्यादा ठीक रहेगा श्री सुख चंद यादव ने 13 जून 2020 शाम 5:00 बजे के लगभग दिन शनिवार एक पुलिस वाले ने ₹100 लेकर मोटरसाइकिल छोड़ी किसान व्यक्ति होने के कारण चिचोली ब्लॉक से बीज लेकर अपने ग्राम पंचायत चूना हजूरी लौट रहा था* *इसी प्रकार इसी ग्राम पंचायत के डॉक्टर श्री लक्कू यादव के साथ भी इसी प्रकार की घटना हुई मगर पैसे नहीं लिए ऐसा भी उन्होंने बताया कहा कि मेरा नाम बताइए* *चूना हजूरी ग्राम पंचायत के लोग खेती में बोने के लिए बीज बिजाई का सामान बिजोलिया चिरा पाटला हरदा बैतूल से लेकर लौटते वक्त तीन से चार पुलिसवाले रोजाना किसानों को परेशान कर चौथ वसूली कर रहे हैं* *जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है* *जिसके वजह से पुलिस विभाग की छवि खराब की जा रही है* *बैतूल जिला प्रशासन महोदय से विनती प्रार्थना है कि विधिवत तरीके से उचित स्तर पर सार्वजनिक पारदर्शिता के साथ जांच कर दोषी व्यक्तियों के प्रति कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होना चाहिए सभी मुख्य पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से मांग करती है यहां की जनता पीड़ित व्यक्ति ने अपना नंबर किया तो है मगर इसे विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं* *8435131624 यह व्यक्ति बैतूल जिले की चूना हजूरी ग्राम पंचायत का रहने वाला है* *श्री सुखचंद्र यादव ने ही बताया है कि यहां पर आए तीन पुलिसकर्मियों के द्वारा अन्याय किया जा रहा है* *और अन लीगल नाजायज तरीके से गरीब किसानों से ग्रामीण जनता को परेशान कर शाम के वक्त कुछ देर के लिए आते हैं और लोगों से चौथ वसूली कर रहे हैं जिससे मध्य प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग की छवि खराब होने से बचाया जा सके और भयभीत किसान लोग पुलिस के कुछ लोग गुंडागर्दी कर पुलिस की खाकी वर्दी को बदनाम करके साजिश रची जा रही है* *ताकि पुलिस का नाम खराब हो सके और निजी फायदा उठा सकें इस प्रकार का कार्य मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के वीजादही थाने क्षेत्र में ही जमकर चल रहा है अवैध रेत का उत्खनन भी किया जा रहा है* *नदि यहां आस-पास में है उन पर कोई कारवाई ना करते हुए सीधे साधे भोले भाले गरीब जनता को परेशान करने के अलावा और दूसरा कोई रास्ता इन पुलिस वालों के पास में नहीं है जिसके वजह से सैकड़ों नहीं बल्कि लाखों पुलिस वाले बदनाम होते हैं और पुलिस विभाग हमारी आशाओं का केंद्र है हर पुलिस वाला चौथ वसूली नहीं करता है हमें पुलिस विभाग पर बहुत गर्व है रोजाना 40 से 50 किसानों के साथ अपराध अन्याय हो रहा है* *ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों को सड़क पर ना आना पड़े और प्रदेश की आज शांति भंग ना हो पाए ऐसी मंशा को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ दोषी व्यक्तियों के प्रति सख्त कार्रवाई हो ताकि किसान एवं यहां की जनता भ्रमित, और भयभीत ना हो सके और ठगी से भी बच सके यहां जानकारी 1001 परसेंट सत्य और सही बताया गया है दिन शनिवार 13 जून 2020 शाम लगभग 5:00 से 6:00 के बीच धनु यादव सुख चंद यादव ग्राम पंचायत चूना हजूरी ब्लॉक चिचोली जिला बेतूल मध्य प्रदेश कि यह ताजी बड़ी घटना है सम्मानीय सर्वोच्च न्यायालय से विनती करते हैं* *गांव के लोग एक बार इसकी आवाज जांच अभिलंब बहुत-बहुत धन्यवाद सम्मानीय मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन एवं शासन के सभी सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इसकी जांच अवश्य हो माननीय मुख्यमंत्री जी व प्रदेश के गृहमंत्री से गुहार लगाते हैं बैतूल जिले की किसान व पीड़ित जनता बहुत आशा और विश्वास के साथ सम्मानीय जिला प्रशासन की नजर ना लगे लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है*


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image