राँची।झारखण्ड में मंगलवार को भी कोरोना का गुस्सा फूटा है June 04, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (राकेश शौण्डिक - राँची / झारखंड)राँची।झारखण्ड में मंगलवार को भी कोरोना का गुस्सा फूटा है,रिम्स के दो डॉक्टर(मेडिकल की छात्रा)समेत 53 कोरोना पॉजिटीव मिला है।जिसमें जमशेदपुर से 8,धनबाद से 9,हजारीबाग से 5,राँची से 6,रामगढ़ 19,दुमका 2,सरायकेला 1 बोकारो 1,गढवा 1 पलामू 1कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई, कुल संख्या 728 पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 28 दिनों में (5मई से 02जून)में झारखण्ड में 613 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉक डाउन पांचवे चरण का पहला दिन है। झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-139 ,बोकारो-23 हजारीबाग-82,सिमडेगा-16 धनबाद-69,कोडरमा-45 गिरिडीह-21,देवघर-5,गढ़वा-62,पलामू-19,जामताड़ा-2,गोड्डा-1 दुमका-4 जमशेदपुर-124,रामगढ़-44 लोहरदगा-6,लातेहार-10 गुमला-22,चाईबासा-15, सरायकेला-5,चतरा 1,पाकुड़-5और खूँटी-5,साहिबगंज से 3 हैं। झारखण्ड में 6 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1 की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई, अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 728हो गई है। ◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 729हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 730 हो जाता है। राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 70 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 11,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1और पंडरा 1कमड़े 1 है। सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।296कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 106,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 15,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं। झारखण्ड में 728मामले में अकेले राँची से 139 मामले हैं।दूसरा जमशेदपुर है जहां 124 तीसरा हजारीबाग जहां 82 और चौथा धनबाद 69पांचवां गढवा है जहां 62 मामले हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें। अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 728केस में लगभग 550 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।