मंदसौर -
कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में जिला चिकित्सालय मंदसौर में कोरोना वायरस की जॉच हेतु टूनॉट मशीन के इस्टालेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका शुभारंभ प्रात:11900 बजे सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा किया जावेगा। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के सेम्पल की जॉच जिले पर ही सुविधा प्रारंभ होने से पहले इंदौर या भोपाल सेम्पल भेजे जाते थे। इससे रिपोर्ट प्राप्त होने में समय लगता था अब जिले पर शीघ्र जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी। टूनॉट मशीन के शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदियाए नगरपालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानीए कलेक्टर श्री मनोज पुष्पए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरीए सिविल सर्जन डॉ अधीर कुमार मिश्राए पैथालॉजिस्ट डॉ सौरभ मंडवारियाए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारीए पत्रकार उपस्थित थे मुख्य चिकित्सा कित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि एक दिन में 20 से 25 सेम्पलों की जॉच हो सकेगी और इसके परिणाम जल्दी मिल सकेगे।
प्रमुख सचिव म.प्र. शासन लोक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल दवारा चयनित कोरोना वायरस महामारी में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को जिनमें डॉ डी.के.शर्माए डॉ दिनेश शर्माए डॉ निशांत शर्माए डॉ श्वेता रामावतए डॉ श्वेता सांवलेए राकेश शर्माए महेश धनोतियाए डॉ सिद्धार्थ पाटीदारए डॉ विक्रम अंग्रवालए डॉ एमएल कश्यपए डॉ सौरभ मंडवारियाए राजेश रजकए मनीष शर्माए वैभव बैरागीए सजल जैनए पलक जैनए कमलेश जोशीए सुनिल व्यासए मोनिकाए गितेश्वरी देशमुखए खुशबु बघारेए रेखा सोलंकीए विपीन गुप्ता को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा पीपीई कीट कोरोना योद्धाओं के लिए प्रदाय की गई तथा मंजु सुधीर घोरपडे दवारा 4 थर्मल स्केनर प्रदाय किये गये।