*सलैया निवासी युवक कोरोना को हराकर घर पहुंचा* - दैनिक रोजगार के पल परिवार हार्दिक बधाई देता है June 26, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल ,( *वीरेंद्र झा* जिला प्रतिनिधि ) प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम सलैया निवासी 30 वर्षीय युवक दिल्ली से 11 जून 2020 को वापस आया, जिसे स्वास्थ्य दल द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर अंग्रेजी छात्रावास घोड़ाडोंगरी में रखा गया। युवक का कोरोना सेम्पल 14 जून 2020 को पॉजीटिव आया, उसे घोड़ाडोंगरी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। युवक की नियमित जांच, उपचार एवं देखभाल घोड़ाडोंगरी स्टाफ द्वारा की गई। 25 जून 2020 को सेम्पल निगेटिव आने पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा आइसोलेशन वार्ड से युवक की शुभकामनाएं देकर एवं पुष्पवर्षा कर घर भेजा गया।