श्री गणेशाय नमः आज का नाम है (सत्य रूपा) June 10, 2020 • Mr. Dinesh Sahu श्री गणेशाय नमः आज का नाम है (सत्य रूपा) हम उन माई को बारंबार प्रणाम करते हैं जो साक्षात सत्य का ही रूप है वही सत्य है, पूर्व काल से भी पूर्व समय ,सूर्य चंद्र ब्रह्मांड नक्षत्रों से भी पूर्व, वही एक सत्य है वास्तविकता ,यथार्थता , सांच आदि इनके ही पर्यायवाची नाम है सांच बराबर तप नहीं झूठ बराबर पाप जाके हृदय सांच है ताके हिरदे आप अर्थात जिसके हृदय में सत्यता रहती है उसके ही हृदय में श्रीमाई विराजमान हैं श्री तुलसीदास जी ने कहा है हृदय राखी कौशलपुर राजा जय माई की