सिंधिया जब मां समान पार्टी का न हुआ तो वो जनता का क्या होगा : देवेंद्र पटेल


सरकार के 100 दिन को काला दिवस के रूप में मनाया



जो चंद रुपयों के खातिर पार्टी छोड़ सकता है वह देश और शहर का क्या होगा ये बात खरीद फरोख्त कर बनाई निकम्मी सरकार के 100 दिन को काला दिवस के रूप में सागर चौराहे पर आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही



(मलखान सिंह रावत) - रायसेन :जो चार महीने पहले अपनी पार्टी को माँ का दर्जा देते थे वही आज पार्टी विरोधी नारे लगा रहे है जो चंद रुपयों के खातिर पार्टी छोड़ सकता है वह देश और शहर का क्या होगा ये बात खरीद फरोख्त कर बनाई निकम्मी सरकार के 100 दिन को काला दिवस के रूप में सागर चौराहे पर आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि 15 साल से जमी भृष्ट सरकार को जनता ने उखाड़ फेका था और कमलनाथ जी चुना था उसी भाजपा के भृष्ट नेताओं ने धनबल से है गद्दार विधायकों को खरीद के फिर से कब्जा जमा लिया ओर अभीतक मंत्री मंडल भी नहीं बना पा रहे।



उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं गद्दार विधायकों को सिंधिया बाबा ओर 22चोर कह कर संबोधित किया प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही जानता को विकास के नाम पर भ्रमित कर धोखा दिया है लेकिन जनता अब जान चुकी है वह इनके बहलाबे में आने बाली आगामी उपचुनाव में सबक शिखायेगी। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमोद साहू,मनोज अग्रवाल,सलमा सिद्दीकी, मजहर कबीर,हर्षवर्धन सिंह सौलंकी,दौलत सेन,रेहान खान,मलखान सिंह,जावेद अहमद,संदीप मालवीय, राजेश अहिरवार, मुन्नीबाई जौहरे,प्रभात चावला, रूपेश तंतवार,मुकेश शाक्य, इमरान खान,पवन शाक्य, असलम खान,गुड्डा बघेल,विकास शर्मा,रिज़वान खान,कम्मू सेन,फाइज़ कबीर,तबरेज़ खान सहित युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image