सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार शामील हुए बालीवुड के कई दिग्गज फिल्मी सितारे

 


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित सेवा समाज श्मशान घाट में हो गया. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी शामिल हुए. रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर, कृति सैनन और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए. हालांकि लॉकडाउन की वजह से अंतिम यात्रा में कम लोगों के इकट्ठा होने की इजाज़त मिली हुई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनका परिवार पटना से मुंबई पहँचा था. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जिन्होंने सुशांत के साथ फ़िल्म छिछोरे में काम किया था वो भी आई थीं उनके अंतिम दर्शन करने लिए लेकिन वो उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाई. कहा जा रहा है कि उनके पास अंदर जाने की मंजूरी नही थी. कोरोना के चलते सिर्फ 20 लोगों को ही जाने की अनुमति थी जिसकी वजह से लिस्ट में उनका नाम नहीं था. उन्हें बाहर से ही वापस लौटना पड़ा. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने बाद में इस बात की पुष्टि की थी कि 34 वर्षीय अभिनेता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार देर रात आ गई थी. इसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की है. रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. तीन डॉक्टरों की टीम ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया. सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी के आख़िरी घंटे घटना की जाँच कर रही पुलिस ने हालांकि बताया कि अब तक उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक़ वह बीते छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. घर के नौकर ने पुलिस को फोन करके उनकी आत्महत्या की सूचना दी थी. बीबीसी की सहयोगी मधु पाल के मुताबिक़, सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू नौकर ने पुलिस को बताया, "सुबह तक सब कुछ ठीक था. सुबह 6.30 बजे सुशांत सिंह राजपूत सोकर उठे थे. घर के नौकर ने उन्हें सुबह 9 बजे अनार का जूस दिया और फिर उन्होंने इसे पिया भी था. इसके बाद सुशांत ने 9 बजे ही अपनी बहन से भी बातचीत की. बहन से बात करने के बाद उन्होंने अपने दोस्त महेश शेट्टी से बात की जो कि अभिनेता हैं और उन्हीं के साथ सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी." पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सुशांत के मौत की ख़बर दो बजे मिली और 2.30 बजे पुलिस उनके उस फ्लैट में पहुंची. मुंबई पुलिस ने 2.30 बजे से ही अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को फ्लैट से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image