2 तारीख की रात को पता चला की मरीज कोरोना पॉजेटिव है 3 तारीख को मरीज को चिरायु अस्पताल में भर्ती कर मकान को शील कर दिया गया और घर के सभी सदस्यों को होमक्वारेंटाईन कर दिया गया
भोपाल - प्राप्त जानकारी के अनुसार ई-6 अरेरा कॉलोनी के सांई बोर्ड इलाके में 2 तारीख के रात को एक कोरोना पॉजेटिव मरीज पाये जाने की पुष्टि हुई है प्रशासन ने 3 तारीख को मरीज को चिरायु अस्पताल में भर्ती कर मकान को शील कर दिया गया और घर के सभी सदस्यों को होमक्चारेंटाईन कर दिया गया