हिंडोला उत्सव के दौरान भगवान नरसिंह की विशेष पूजा अर्चना कर देश में फैल रही कोरोना महामारी से निजात दिलाने हेतु भगवान से प्रार्थना की
(संजय राठौर - बोड़ा/ राजगढ़) -:
देशभर में फैल रही महामारी कोरोना से देशवासियों को मुक्ति मिले इस हेतु नरसिंह भजन समिति द्वारा मंगलवार रात्रि को नरसिंह मंदिर पर हिंडोला उत्सव के दौरान भगवान नरसिंह की विशेष पूजा अर्चना कर देश में फैल रही कोरोना महामारी से निजात दिलाने हेतु भगवान से प्रार्थना की नरसिंह भजन कीर्तन समिति के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना पश्चात प्रसादी वितरण की गई तथा मंदिर परिसर में भजन कीर्तन आयोजित किए गए देर रात्रि तक भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान नरसिंह की आराधना चलती रही इस दौरान नरोत्तम सोनी मुकेशपाठक कन्हैयालाल विश्वकर्मा जगदीश पुरुषोत्तम विश्वकर्मा बना मनीष गुदेनिया दीपकशर्मा पप्पूपटेल रमेशचंद्र पुष्पद मुकेशपुष्पद आदि धर्म प्रेमी जन मौजूद थे।