भोपाल पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार 2 हजार रुपये के ईनामी बदमाश इस्लामुल्ला को गिरफ्तार किया July 10, 2020 • Mr. Dinesh Sahu थाना कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार 2 हजार रुपये के ईनामी बदमाश इस्लामुल्ला पिता हाफ़िज़ुल्ला, 24 साल, बिलाल मस्जिद के सामने, अमन कालोनी, निशातपुरा एवं पुराना पता. मकान no 3, गली no 3 काली धोबन की गली, थाना मंगलवारा, इतवारा को गिरफ्तार किया है।